17 जुलाई 2014 - 18:41
हज़रत ज़ैनब के रौज़े की सुरक्षा करते हुये हिज़्बुल्लाह के 5 जवान शहीद।

हिज़्बुल्ला लेबनान ने आज एक बयान जारी कर सीरिया में अपने 5 मुजाहिदों की शहादत की खबर दी है।

अहलेबैत (अ) समाचार एजेंसी. अबना। हिज़्बुल्ला लेबनान ने आज एक बयान जारी कर सीरिया में अपने 5 मुजाहिदों की शहादत की खबर दी है।
इस बयान के अनुसार यह पांच शहीद जिनका संबंध दक्षिण लेबनान से है, सीरिया में आतंकवादियों के साथ लड़ाई में शहीद हुए हैं। इन शहीदों के अंतिम संस्कार के संबंध में अभी कोई ऐलान नहीं किया गया है।
ग़ौरतलब है सीरिया में हज़रत ज़ैनब के रौज़े की सुरक्षा करते हुये अब तक सैकड़ों हिज़्बुल्लाही शहीद हो चुके हैं लेकिन अपनी जान पर खेल कर उन्होंने वहाबी आतंकवादियों को हज़रत ज़ैनब स.अ. के रौज़े से दूर रखा है।

wilayat.in यह भी पढ़ें।

इब्ने मुल्जिम नें हज़रत अली अ. पर नहीं, अदालत के सर पर वार किया।

http://wilayat.in/index.aspx?pid=99&articleid=55872  

टैग्स