ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ और योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी व गुट पांच धन एक वार्ताकार टीम की कैप्टन कैथ्रिन एश्टन ने पिछले तीन दिनों के दौरान व्यापक परमाणु सहमति के मसौदे के संकलन की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए भेंट की।
इरना के अनुसार वियना में ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता का छठा चरण सोमवार को जवाद ज़रीफ़ और कैथ्रिन एश्टन के बीच मुलाक़ात से छठे रोज़ में दाख़िल हुआ।
ईरान के उपविदेश मंत्री और योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी ने पिछले तीन दिनों में चार विशेष बैठकों में व्यापक परमाणु सहमति के मसौदे के संकलन का काम किया।
कैथ्रिन एश्टन के प्रवक्ता माइकल मैन ने जो ईरान और गुट पांच धन एक के बीच परमाणु वार्ता के हर चरण से संबंधित संक्षिप्त ख़बर अपने ट्वीटर अकाउंट पर प्रकाशित करते हैं, इससे पहले कहा था कि मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ और कैथ्रिन एश्टन व्यापक सहमति के मसौदे के संकलन में हुयी प्रगति की समीक्षा करेंगे।
ईरान और गुट पांच धन एक के बीच निर्धारित समय बीस जुलाई के ख़त्म होने से पहले अंतिम परमाणु वार्ता का चरण वियना में दो जुलाई को शुरु हुआ कि जिसका लक्ष्य व्यापक परमाणु सहमति के मसौदे का संकलन करना है।
7 जुलाई 2014 - 14:03
समाचार कोड: 622127

ईरान के विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ और योरोपीय संघ की विदेश नीति प्रभारी व गुट पांच धन एक वार्ताकार टीम की कैप्टन कैथ्रिन एश्टन ने पिछले तीन दिनों के दौरान व्यापक परमाणु सहमति के मसौदे के संकलन की प्रक्रिया की समीक्षा के लिए भेंट की।