29 जून 2014 - 20:02
दाइश आतंकी संगठन के लिये हथियार और पैसा कहाँ से आ रहा है?

दौलते इस्लामी इराक़ व शामात नामक आतंकवादी संगठन के ज़ायोनी सरकार के साथ सहयोग के बारे में विश्वस्नीय सूत्रों का कहना है कि दाइश के 700 लोगों का इलाज तिला अबीब में हुआ है।

दौलते इस्लामी इराक़ व शामात नामक आतंकवादी संगठन के ज़ायोनी सरकार के साथ सहयोग के बारे में विश्वस्नीय सूत्रों का कहना है कि दाइश के 700 लोगों का इलाज तिला अबीब में हुआ है।
रिपोर्ट के अनुसार दौलते इस्लामी इराक़ व शामात, दाइश नाम का आतंकी संगठन सीरिया और इराक़ में इस्राईली हथियारों का प्रयोग करता है और यह हथियार सीरिया और इराक़ की सीमाओं पर मौजूद दरीचों से सप्लाई होते हैं।
इन सूत्रों नें बताया कि ज़ायोनी सरकार और दाइश के बीच सम्पर्क रहता है। रिपोर्ट में यहाँ तक कहा गया कि इस्राईली सूत्रों नें सीरिया में मौजूद दाइश के 700 आतंकियों के तिल्ले अबीब में इलाज़ के बारे में ख़बर दी है और इससे इस्राईल की दाइश के समर्थन का अंदाज़ा होता है।
रिपोर्ट के अनुसार इस्राईल दाइश को इराक़ और सीरिया में हथियार, पैसे और हर तरह की मदद पहुँचा रहा है और अमरीका नें चरमपंथी आतंकवादी संगठन दाइश और अन्नसरा के हज़ारों लोगों को जार्डन में कुछ देशों के पैसे से ट्रेनिंग दी है।
रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी संगठन दाइश के आतंकवादियों से इराक़ के अल अम्बार प्रदेश और अन्य इलाक़ों और सीरिया के कुछ प्रदेशों में इस्राईल के बने हुए हथियार ज़ब्त किये गए हैं। फ़ार्स की खाड़ी के कुछ देशों नें इस्राईल से हथियार ख़रीदे हैं जिनको वह जिबहतुन्नसरा और दाइश को भेज रहे हैं।

टैग्स