इराक़ी फ़ौज ने इस देश के विभिन्न इलाक़ों में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के 189 आतंकियों को मार गिराया।
अलआलम टीवी चैनल के अनुसार इराक़ी फ़ौज के प्रवक्ता क़ासिम अता ने बुधवार को प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि इराक़ी फ़ौज ने देश के विभिन्न इलाक़ों में अपने अभियान में दाइश के 189 आतंकवादियों के मार गिराया और उसके चालीस गाड़ियों को भी तबाह कर दिया।
उन्होंने बताया कि बग़दाद के उत्तर में स्थित सलाहुद्दीन प्रांत में बीजी रिफ़ाइनरी पर हमले से आतंकवादियों को रोकने के लिए की गई कार्यवाही में 48 आतंकवादी मारे गए और अभी भी इस रिफ़ाइनरी पर सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ का पूरी तरह कंट्रोल है।
इराक़ी फ़ौज के प्रवक्ता ने कहा कि सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ को मंगलवार और बुधवार को सामर्रा शहर के आस-पास तैनात किया गया है और इस शहर के सभी गावों और आस पास के इलोक़ों से आतंकवादियों के सफ़ाए की कोशिश जारी है।
उन्होंने कहा कि इराक़ी सुरक्षा बल सामर्रा-बग़दाद मार्ग पर पूरी तरह शांति स्थापित करने में कामयाब हो गए हैं।
जनरल क़ासिम अता ने झूठा प्रचार करने वाले मीडिया चैनलों को चेतावनी देते हुए इराक़ी गुप्तचर संस्था से इराक़ के दो टीवी चैनलों ‘बग़दाद’ और ‘तग़यीर’ के कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की।
इस बीच इराक़ के गुप्तचर तंत्र ने बग़दाद के दक्षिण में स्थित बाबिल प्रांत के जरफ़ुस्सख़्र इलाक़े में दाइश से जुड़े एक गुट की पहचान कर उसके आतंकवादियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
इराक़ के आतंकवाद संघर्ष केन्द्र ने भी बताया कि इराक़ी फ़ौज के युद्धक विमानों द्वारा सलाहुद्दीन प्रांत के तिकरीत शहर के दक्षिणी भाग पर की गयी कार्यवाही में नक़्शबन्दिया गुट का सरग़ना कई साथियों के साथ मारा गया।
दूसरी ओर इराक़ के पश्चिमी प्रांत अंबार के फ़ल्लूजा शहर से दाइश के आतंकवादियों के सफ़ाए के लिए जारी अभियान के दौरान इराक़ी सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ ने इस शहर के पूर्वी और दक्षिणी प्रवेश द्वारों पर दाइश के 9 स्नाइपरों को मार गिराया।
26 जून 2014 - 09:40
समाचार कोड: 619175

इराक़ी फ़ौज के प्रवक्ता क़ासिम अता ने बुधवार को प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि इराक़ी फ़ौज ने देश के विभिन्न इलाक़ों में अपने अभियान में दाइश के 189 आतंकवादियों के मार गिराया और उसके चालीस गाड़ियों को भी तबाह कर दिया।