25 जून 2014 - 17:12
अमरीका ने एटमी हमले की आशंका जताई।

अमरीका के पूर्व उप राष्ट्रपति डिक चेनी का कहना है कि अमरीका में अगला चरमपंथी हमला 11 सितम्बर 2001 से कहीं ज़्यादा घातक होगा।

अमरीका के पूर्व उप राष्ट्रपति डिक चेनी का कहना है कि अमरीका में अगला चरमपंथी हमला 11 सितम्बर 2001 से कहीं ज़्यादा घातक होगा।
चेनी ने कहा कि यह हमला एटमी उपकरण से भी हो सकता है।
मंगलवार को सालेम रोडियो नेटवर्क के साथ बातचीत में चेनी ने यह कमेंट की।
चेनी ने कि जो 2001 से 2009 तक अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के शासन काल में उप राष्ट्रपति थे, कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनके देश पर एक बहुत विनाशकारी आतंकवादी हमला होगा।
चेनी के शब्दों में, "मेरा मानना है कि एक दूसरा हमला होने वाला है, और अगला हमला पिछले हमले से कहीं ज़्यादा घातक होगा। आप कल्पना कीजिए कि अगर किसी ने कंटेनर में रखकर एटमी उपकरण तस्करी करके वाशिंगट डीसी पहुंचा दिया तो क्या होगा?
अनेक राजनीतिक टीकाकारों का कहना है कि 9/11 हमले के पीछे एक बड़ी साज़िश थी। वास्तव में इस हमले के पीछे मध्यपूर्व के देशों पर युद्ध थोपकर अमरीका की संकट ग्रस्त अर्थव्यवस्था को सहारा देना और ज़ायोनी शासन की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाना था।
अप्रैल में अमरीकी राजनीतिक विशेषज्ञ एवं प्रोफ़ैसर डा. केविन बैर्रेट ने कहा था कि 9/11 के हमले की योजना में अमरीका, इस्राईल और सऊदी अरब की ख़ुफ़िया एजेंसियों ने अहम भूमिका निभाई की थी।
प्रेस टीवी को दिए गए साक्षात्कार में बैर्रेट ने कहा था कि 9/11 में विमानों को हाईजैक नहीं किया गया था। वास्तव में हाईजैक करने का ड्रामा रचकर फ़ौजी हमला किया गया था।

टैग्स