इराक़ी पार्लियामेंट के एक सदस्य नें ऐलान किया है कि बग़दाद सरकार, इराक़ के आंतरिक मामलों में सऊदी अरब के हस्तक्षेपों पर ख़ामोश नहीं रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार संसद के एक सदस्य अब्दुल सलाम अल मालिकी नें आज सऊदी अधिकारियों को इराक़ में क़ौमी लड़ाई झगड़ा फैलाने के लिये की जा रही कोशिशों पर चेतावनी देते हुए कहा कि इराक़ की सरकार इसका ठोस जवाब देगी। अब्दुल सलाम मालिकी नें दोनों देशों के बीच दोस्ताना माहौल बनाए रखने के उद्देश्य से इराक़ के मामलों में रियाज़ के तर्कहीन क़दमों से बग़दाद की अनदेखी का उल्लेख करते हुए कहा कि आले सऊद की डिक्टेटर सरकार के लिये सबसे बड़ा ख़तरा लोकतांत्रिक प्रणाली का होना है इसी लिये सऊदी सरकार विभिन्न तरीक़ो से इराक़ के सिस्टम को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर रही है। इराक़ी पार्लियामेंट के सदस्य ने कहा कि बग़दाद को चाहिये कि सऊदी अरब के माध्यम से इराक़ में आतंकवादियों और हथियारों की पहुँच के लिये संयुक्त राष्ट्र और अन्तर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय में शिकायत करे।
23 जून 2014 - 20:04
समाचार कोड: 618431
इराक़ी पार्लियामेंट के एक सदस्य नें ऐलान किया है कि बग़दाद सरकार, इराक़ के आंतरिक मामलों में सऊदी अरब के हस्तक्षेपों पर ख़ामोश नहीं रहेगी।