इराक़ में रविवार को भी सौ से ज़्यादा तकफ़ीरी आतंकवादी मारे गये।
रिपोर्ट के अनुसार तिकरीत में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के ठिकानों पर फ़ौज के हमले में 38 आतंकवादी मारे गये। इस हमले में आतंकवादियों की गाड़ियों और सैन्य उपकरणों को भी तबाह कर दिया गया।
इराक़ी फ़ौज ने रविवार को इसी प्रकार मूसिल के केन्द्र में दाइश के सदस्यों पर हमले करके अरब देशों के कई आतंकवादी कमान्डरों सहित कम से कम तेरह आतंकवादियों को मार गिराया।
इराक़ी वायु फ़ौज के विमानों ने भी रविवार को फ़ल्लूजा में दाइश के एक केन्द्र पर बमबारी करके कम से कम पंद्रह आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इसी प्रकार सलाहुद्दीन प्रांत के नगर बीजी के आस पास फ़ौज और स्वयं सेवी बल के जवानों ने तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के कम से कम 56 लोगों को मौत की नींद सुला दी।
23 जून 2014 - 12:24
समाचार कोड: 618291

तिकरीत में तकफ़ीरी आतंकवादी गुट आईएसआईएल के ठिकानों पर फ़ौज के हमले में 38 आतंकवादी मारे गये। इस हमले में आतंकवादियों की गाड़ियों और सैन्य उपकरणों को भी तबाह कर दिया गया।