तेहरान रेडियो के अनुसार नाकाबंदी से घिरे ग़ज़्ज़ा पट्टी और पश्चिमी तट पर इस्राईली सेना के हवाई हमले में कम से कम 2 फ़िलिस्तीनी शहीद हुए। रिपोर्ट के अनुसार इस्राईली युद्धक विमानों ने ख़ान यूनुस सहित ग़ज़्ज़ा पट्टी के कई क्षेत्रों पर हमले किए।
इन हमलों में तीन बच्चे ज़ख़्मी भी हुए हैं। इस्राईली सैनिक ग़ज़्ज़ा पट्टी की सीमा से क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों पर आए दिन हमले करते रहते हैं।
ज्ञात रहे इस्राईल ने ग़ज़्ज़ा पट्टी की जून 2007 से नाकाबंदी कर रखी है जिसके कारण ग़ज़्ज़ा में अभूतपूर्व स्तर पर बेरोज़गारी और निर्धनता फैल गयी है। इस्राईली शासन 17 लाख की आबादी वाले ग़ज़्ज़ा की जनता को आवाजाही की स्वतंत्रता, रोज़गार, पर्याप्त स्वास्थय सेवा और शिक्षा जैसे मूल अधिकारों से वंचित किए हुए है।
ज्ञात रहे नवंबर 2012 में ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के आठ दिवसीय हमले में 160 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी शहीद और 1200 ज़ख़्मी हुए थे। यह आठ दिवसीय हमला 21 नवंबर 2012 को रुका था।
रविवार को इस्राईली फ़ौजियों ने पश्चिमी तट के रामल्ला शहर के अलजज़्लून कैंप पर हमला किया। जिसमें कई फ़िलिस्तीनी ज़ख़्मी हुए। ज़ख़्मियों में एक फ़िलिस्तीनी की स्थिति चिंताजनक बनी हुयी थी। इस्राईली फ़ौजियों ने कई फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार भी किया।
16 जून 2014 - 14:43
समाचार कोड: 616584

इस्राईली युद्धक विमानों ने ख़ान यूनुस सहित ग़ज़्ज़ा पट्टी के कई क्षेत्रों पर हमले किए। इन हमलों में तीन बच्चे ज़ख़्मी भी हुए हैं। इस्राईली सैनिक ग़ज़्ज़ा पट्टी की सीमा से क्षेत्रों में फ़िलिस्तीनियों पर आए दिन हमले करते रहते हैं।