16 जून 2014 - 14:25
वहाबी आतंकवादी द्वारा इराक़ में नरसंहार।

इंटरनेट पर प्रकाशित की जाने वाली नई तस्वीरें, इराक़ में अलक़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड दी लिवैंट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों के हाथों इराक़ी सैनिकों और आम लोगों की सामूहिक निर्मम हत्याओं को दर्शाती हैं।

इंटरनेट पर प्रकाशित की जाने वाली नई तस्वीरें, इराक़ में अलक़ायदा से जुड़े आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड दी लिवैंट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों के हाथों इराक़ी सैनिकों और आम लोगों की सामूहिक निर्मम हत्याओं को दर्शाती हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि आईएसआईएल के आतंकवादियों के तांडव की यह तस्वीरें इराक़ के सलाहुद्दीन प्रांत में ली गई हैं। इन तस्वीरों में दिखाया गया है कि सैकड़ों इराक़ी सैनिक और आम नागरिक कि जिनके हाथ पीठ के पीछे बंधे हुए हैं, ज़मीन पर लेटे हुए हैं और तकफ़ीरी आतंकवादी उन पर गोलियां बरसा रहे हैं।
इन तस्वीरों को ऑनलाइन पोस्ट करने वाली एक आतंकवादी वेबसाइट पर कहा गया है कि, यह हत्याएं आईएसआईएल के उस कमांडर की मौत का बदला है जो पिछले सप्ताह मौसूल में मारा गया था।
इराक़ी सेना के प्रवक्ता जनरल क़ासिम अल मूसवी ने इन तस्वीरों के असली होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि पकड़े गए इराक़ी सैनिकों के जनसंहार की और भी रिपोर्टें प्राप्त हुई हैं।

टैग्स