16 जून 2014 - 07:28
ईरान ने इराक़ के पड़ोसी देशों की आपातकालीन बैठक पर ताकीद की।

ईरान की पार्लियामेंट में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पॉलीसी कमीशन के एक मिम्बर मुहम्मद हसन आसफ़री ने कहा है कि इराक़ के मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए उसके पड़ोसी देशों की आपातकालीन बैठक बुलाई जाए।

ईरान की पार्लियामेंट में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पॉलीसी कमीशन के एक मिम्बर मुहम्मद हसन आसफ़री ने कहा है कि इराक़ के मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए उसके पड़ोसी देशों की आपातकालीन बैठक बुलाई जाए। उन्होंने इराक़ में आतंकवादियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की निंदा करते हुए कहा कि बड़े अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि इलाके के कई देश इराक़ में सक्रिय आतंकवादी संगठनों की सहायता कर रहे हैं।
हसन आसफ़री ने कहा कि इसी समर्थन ने दाइश या आईएसआईएल जैसे आतंकवादी संगठनों को दुस्साहसी बना दिया है। उन्होंने कहा कि इराक़ के पड़ोसी देशों की आपातकालीन बैठक इस देश की मौजूदा समस्या के समाधान में सहायक सिद्ध हो सकती है।
ईरान की पार्लियामेंट में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पॉलीसी कमीशन के मिम्बर मुहम्मद हसन आसफ़री ने कहा कि इस सप्ताह कमीशन की बैठक में विदेशमंत्री की मौजूदगी में इराक़ के विषय की समीक्षा की जाएगी।

टैग्स