14 जून 2014 - 14:53
हिलेरी क्लिंटन ने कहाः बोकोहराम आतंकवादी संगठन नहीं।

बोकोहराम को आतंकवादी दल करार न दिए जाने पर हिलेरी क्लिंटन को कड़ी निंदा का निशाना बनाया जा रहा है।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार बोकोहराम को आतंकवादी दल करार न दिए जाने पर हिलेरी क्लिंटन को कड़ी निंदा का निशाना बनाया जा रहा है।
अमेरिका के एक अखबार ''डेली बेस्ट' की एक रिपोर्ट है कि अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने बोकोहराम को आतंकवादी दल करार न दिए जाने के बारे में कहा था कि अगर इस दल को आतंकवादी दलों की सूची में दर्ज किया गया तो फ़ायदे से ज़्यादा नुक़सान होगा। तथा ऐसा करने से यह दल अमेरिकी हितों को अपने हमलों का निशाना बनाएगा।
एक पूर्व वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने उक्त अखबार को बताया कि बोकोहराम को आतंकवादी करार देना न केवल क्लिंटन के अधिकार में था बल्कि यह उसके पास एक हथियार भी था लेकिन इस हथियार को इस्तेमाल नहीं किया गया और अब यह कहना कि क्लिंटन को यह नहीं बताया गया सरासर पाखंड है।
उन्होंने कहा कि सीआईए और एफबीआई दोनों बोकोहराम को आतंकवादी दल करार देने के पक्ष में थे ताकि उन्हें आतंकवादी दल के खिलाफ़ कदम उठाने का अवसर प्राप्त होता।
हिलेरी क्लिंटन के इस्तीफे के बाद जॉन केरी के पद संभालने के तुरंत बाद अमेरिका ने बोकोहराम को आतंकवादी संगठन करार दिया।
गौरतलब है कि बोकोहराम के प्रमुख अबू शीको ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा है कि हम अपहरण की गईं सैंकड़ों छात्राओं को बेच देंगे।

टैग्स