अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक़ के ताज़ा हालात के सम्बंध में कहा है कि दाइश के आतंकवादियों का रास्ता रोकने के लिए थल सेना को नहीं बल्कि अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि इराक़ अपने आंतरिक मतभेदों का समाधान करे। उन्होंने कहा कि हम थल सेना इराक़ में नहीं उतारेंगे किन्तु हमने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से कहा है कि दूसरे मार्गों से इराक़ी सेना की सहायता की समीक्षा की जाए।
ओबामा ने कहा कि दाइश आतंकवादी संगठन वैसे तो इराक़ के लिए ख़तरा है किन्तु अपनी विशेष रणनीति के कारण यह संगठन अमरीकी हितों के लिए भी ख़तरा हो सकता है।
ओबामा ने कहा कि इराक़ की समस्याओं का समाधान करना स्वयं इराक़ियों की ज़िम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि अमरीका सरलता से इराक़ी सैन्य संघर्ष में शामिल नहीं होगा, इसके लिए आवश्यक है कि इराक़ सांप्रदायिक तनाव की समस्या के निवारण की गैरेंटी दे।
ग़ौरतलब है कि इससे पहले एक राजनीतिक विश्लेषक ने कहा था कि इराक में आतंकवादियों के हमले के लिए अमेरिका जिम्मेदार है।
नबील मीखाईल ने प्रेस टीवी को दिये गये अपने इंटरव्यू में कहा था कि अगर अमेरिका सीरिया संकट को हवा न देता तो इलाके में उसके परिमाणों को रोका जा सकता था। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा सीरिया संकट के जिम्मेदार हैं और इराक में जारी अशांतियां भी इसी संकट का परिणाम हैं।
नबील मीखाईल ने कहा था कि सीरिया संकट इस समय क्षेत्रीय संकट में परिवर्तित हो रहा है और इराक दूसरा सीरिया बन सकता है। उन्होंने इराक में एकता, सीरिया संकट की समाप्ति और इस संकट के समस्त नकारात्मक परिणामों की समाप्त होने पर बल दिया था।
14 जून 2014 - 11:52
समाचार कोड: 615922

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक़ के ताज़ा हालात के सम्बंध में कहा है कि दाइश के आतंकवादियों का रास्ता रोकने के लिए थल सेना को नहीं बल्कि अन्य विकल्पों पर विचार किया जा रहा है।