प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वहाबी आतंकवादियों से लड़ने के लिये इराक़ी महिलाओं ने भी हथियार उठा लिये हैं। इससे पहले इराक़ के महान मरजए तक़लीद हज़रत आयतुल्लाह सीस्तानी की अपील पर दसियों हज़ार करबला निवासी वहाबी आतंकवादियों से लड़ने मूसेल रवाना हो चुके हैं।



