मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा है कि वह सशस्त्र लोग जो सीरिया छोड़कर अपने देशों को लौट रहे हैं, ख़तरनाक आतंकवादी तत्व हैं।
अल मिनार टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़त्ताह सीसी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मुलाकात में स्पष्ट किया कि मिस्र को अच्छी तरह मालूम है कि सीरिया से पलटने वाले आतंकवादियों से देश को कितना ख़तरा है।
मिस्र के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार कहा कि आतंकवाद और चरमपंथ का ख़तरा केवल सीरिया तक सीमित नहीं है और इस समस्या में क्षेत्र के समस्त देश भी ग्रस्त हैं।
सीसी ने कहा है कि आतंकवाद की समस्या से मुक़ाबले के लिए समस्त देशों को निकट सहयोग करना आवश्यक है।
13 जून 2014 - 15:11
समाचार कोड: 615717

मिस्र के राष्ट्रपति ने कहा है कि वह सशस्त्र लोग जो सीरिया छोड़कर अपने देशों को लौट रहे हैं, ख़तरनाक आतंकवादी तत्व हैं।