इराक़ के नैनवा प्रांत में आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध सेना की कार्यवाही जारी है जबकि स्पेशल फ़ोर्स बग़दाद से मूसेल की ओर रवाना हो गई है।
सेना के आतंकवाद निरोधक दल ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेना ने मूसेल और सलाहुद्ददीन प्रांतों में आतंकवादियों के ठिकानों पर बमबारी की जबकि सेना ने मूसेल और सलाहुद्दीन जाने के रास्ते से आतंकवादियों को खदेड़ दिया है।
सूमरिया न्यूज़ एजेन्सी ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि नैनवा और सलाहुद्दीन प्रांतों में आतंकवादियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सामर्रा में भी अतिरिक्त सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़ को भेजा गया है और वहां की स्थिति कंट्रोल में है।
दूसरी ओर अल आलम टीवी चैनल के पत्रकार ने बताया कि तूज़ख़रमातू में जागरूक परिषद के लड़ाकों और आतंकवादी गुट दाइश के मध्य भीषण झड़पें हो रही है जिसके दौरान कई आतंकवादी मारे गये।
उधर करकूक के अधिकारियों ने बताया कि कुर्दी सेना पीशमर्गे ने नगर पर कंट्रोल कर लिया ताकि नगरवासियों को दाइश के हमले से सुरक्षित रखा जाए।
13 जून 2014 - 14:25
समाचार कोड: 615708

इराक़ के नैनवा प्रांत में आतंकवादी गुट दाइश के विरुद्ध सेना की कार्यवाही जारी है जबकि स्पेशल फ़ोर्स बग़दाद से मूसेल की ओर रवाना हो गई है।