12 जून 2014 - 14:30
सुप्रीम लीडर ने 100 से ज़्यादा क़ैदियों की माफ़ी को मंज़ूरी दी।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई ने पैग़म्बरे इस्लाम के बारहवें उत्तराधिकरी और इंसानी समाज को नजात देने वाले अल्लाह के अंतिम दूत हज़रत इमाम मेहदी अलैहिस्लाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर कुछ क़ैदियों की सज़ाएं माफ़ कर दिए जाने को मंज़ूरी दे दी।

इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर हज़रत आयतुल्लाहिल उज़्मा सैयद अली ख़ामेनई ने पैग़म्बरे इस्लाम के बारहवें उत्तराधिकरी और इंसानी समाज को नजात देने वाले अल्लाह के अंतिम दूत हज़रत इमाम मेहदी अलैहिस्लाम के शुभ जन्म दिवस के अवसर पर कुछ क़ैदियों की सज़ाएं माफ़ कर दिए जाने को मंज़ूरी दे दी।
सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस आयतुल्लाह सादिक़ आमुली लारीजानी ने इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर को पत्र लिखकर क़ैदियों के नामों की एक लिस्ट भेजी जिसमें कुछ क़ैदियों की सज़ा में कमी और कुछ की सज़ा माफ़ करने सिफ़ारिश की थी। एक हज़ार 52 क़ैदियों के नाम इस लिस्ट में शामिल थे। सिफ़ारिश को इस्लामी इंक़ेलाब के सुप्रीम लीडर के पास भेजने से पहले संबंधित आयोग ने इन क़ैदियों में सज़ा की माफ़ी या कमी की आवश्यक शर्तें उपस्थित होने की समीक्षा की।

टैग्स