ईरानी विदेश मंत्री ने सिंगापुर के साथ संबंधों में विस्तार के लिए दोनों देशों की संसदीय क्षमताओं से पहले से ज़्यादा फायदा उठाए जाने पर ज़ोर दिया।
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रविवार को तेहरान में सिंगापुर की संसद सभापति हलीमा याक़ूब से मुलाकात में आर्थिक क्षेत्र में ईरान की व्यापक क्षमता की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज सबके लिए यह बात साबित हो चुकी है कि ईरान की प्रगति व विकास को सीमित करने के लिए पाबंदी का हथकंडा नाकाम हो चुका है और पाबंदी से आत्मनिर्भरता और भीतरी क्षमता पर भरोसा करने की भावना ही प्रबल हुई है।
ईरानी विदेश मंत्री ने ईरान और गुट पांच धन एक के बीच अंतिम सहमति की प्राप्ति के लए वार्ता के नए चरण शुरु होने का उल्लेख करते हुए संतोष जताया कि मौजूदा कुछ पाबंदियों के हटने से बाहरी देशों के साथ सहयोग एवं आर्थिक व वाणिज्यिक लेन देन में तेज़ी आएगी।
9 जून 2014 - 07:02
समाचार कोड: 614589

ईरानी विदेश मंत्री ने सिंगापुर के साथ संबंधों में विस्तार के लिए दोनों देशों की संसदीय क्षमताओं से पहले से ज़्यादा फायदा उठाए जाने पर ज़ोर दिया।