इराक़ में आतंकवादी हमलों और विभिन्न बम धमाकों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ की कुर्दिस्तान पेट्रियार्टिक यूनियन के दफ्तर पर होने वाले आतंकवादी हमले में 82 लोग की मौत और घायल हुए हैं। दियाला प्रांत के सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि यूनियन के दफ्तर के सामने होने वाले दो भीषण बम धमाकों में 17 लोग की मौत और 65 अन्य घायल हुए हैं। इस हमले में जूलूला क्षेत्र में आतंकवाद निरोधक दल का कमान्डर भी मारा गया जबकि कुर्दिस्तान पेट्रियार्टिक यूनियन के दफ्तर के प्रबंधक इस हमले में घायल हो गये। हमले इतना शक्तिशाली था कि कुर्दिस्तान पेट्रियार्टिक यूनियन की इमारात पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गयी।
दूसरी ओर इस देश में आतंकवादी गतिविधियों के साथ आतंकवादियों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही भी जारी है। पश्चिमी प्रांत अंबार के विभिन्न इलाक़ों में होने वाले ग्रेनेड के हमले में आठ लोग की मौत और नौ अन्य घायल हुए हैं। सेना ने इसी प्रकार अंबार प्रांत के क़बायली सरदारों की सहायता से हदीसा शहर पर हमले करने वाले दाइश के कई आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया।
उधर सेना से भारी हार से बौखलाए आतंकवादियों ने उत्तरी इराक़ के मूसिल शहर के कई इलाक़ों की बिजली और पानी की सप्लाई लाइन काट दी है।
8 जून 2014 - 20:06
समाचार कोड: 614540

इराक़ में आतंकवादी हमलों और विभिन्न बम धमाकों में दर्जनों लोगों के मारे जाने की सूचना है।