8 जून 2014 - 19:22
गंभीर बातचीत की शुरूवात बहुत जल्दी।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें अन्तिम नतीजे तक पहुँचने के लिये ग्रुप 5+1 के साथ बड़े पैमाने पर बातचीत शुरू किये जाने की ख़बर दी है।

इस्लामी रिपब्लिक ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें अन्तिम नतीजे तक पहुँचने के लिये ग्रुप 5+1 के साथ बड़े पैमाने पर बातचीत शुरू किये जाने की ख़बर दी है। मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें आज कहा कि ईरान के परमाणु मामले को अन्तिम नतीजे तक ले जाने के उद्देश्य से ईरान और ग्रुप 5+1 में आने की ज़रूरत है और सभी पक्ष राज़ी हो गए तो अन्तिम नतीजे तक पहुँचा जा सकता है। मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ नें ईरान और ग्रुप 5+1 के अगली बातचीत के बारे में कहा कि यह बातचीत बहुत सख़्त और कठिन हैं। दूसरी तरफ़ ईरान के सीनियर परमाणु बातचीतकार नें कहा है कि वियाना में अगले आने वाले दिनों में होने वाली परमाणु बातचीत से पहले ही ईरान और ग्रुप 5+1 के कुछ देशों दोपक्षीय बातचीत करेंगे।

टैग्स