5 जून 2014 - 19:06
बहरैनियों की गिरफ़्तारी आले ख़लीफ़ा का ड्रामा

रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के एक राजनीतिक लीडर नें कहा है कि बहरैनी जनता की गिरफ़्तारी वास्तव में आले ख़लीफ़ा अदालत का ड्रामा है। रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के एक राजनीतिक लीडर सईद शहाबी नें लंदन में प्रेस टीवी के साथ बातचीत में कहा कि बहरैन में बहुत सس लोगों को जो क़ैद किया जा रहा है वह आले ख़लीफ़ा की अदालत का ड्रामा है।

रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के एक राजनीतिक लीडर नें कहा है कि बहरैनी जनता की गिरफ़्तारी वास्तव में आले ख़लीफ़ा अदालत का ड्रामा है। रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के एक राजनीतिक लीडर सईद शहाबी नें लंदन में प्रेस टीवी के साथ बातचीत में कहा कि बहरैन में बहुत सس लोगों को जो क़ैद किया जा रहा है वह आले ख़लीफ़ा की अदालत का ड्रामा है।
उन्होंने कहा कि क़ैदियों के अनुसार उन लोगों को उन अपराधों के आधार पर क़ैद किया गया है जो इंटरनेशनल क़ानूनों के अनुसार अपराध की श्रेणी में नहीं आते हैं। सईद शहाबी नें कहा कि क़ानून के अनुसार विचार अभिव्यक्ति की आज़ादी दी गई है लेकिन इस के बावुजूद आले ख़लीफ़ा के विरोधियों को क़ैद कर के 5 से लेकर 25 सालों तक की क़ैद की सज़ा दी जा रही है।
उन्होंने नें कहा कि बहरैन की जनता आले ख़लीफ़ा की सरकार को बर्दाश्त नहीं कर सकती क्योंकि यह सरकार उनके बच्चों को अपहरण कर के उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से यानाएं दे रही है।

टैग्स