ईरान की पार्लियामेंट मजलिसे शूराए इस्लामी में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पालीसी कमीशन के प्रमुख ने कहा है कि सीरिया का राष्ट्रपति चुनाव, अमरीका और उसके सहयोगियों के समस्त अपराधों का मुंहतोड़ जवाब है।
अलाउद्दीन बुरूजर्दी ने हलब में सीरिया के पार्लियामेंट स्पीकर मुहम्मद जेहाद लेहाम से मुलाक़ात में कहा कि अमरीका अब तक यह कहता रहा है कि सीरिया में राष्ट्रपति चुनाव आयोजित न कराए जाएं लेकिन चुनाव का आयोजन, सीरियाई जनता के संकल्प को दर्शाता है जिससे पश्चिमी देश भयभीत हैं।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव के आयोजन से अब अमरीकियों के पास कोई बहाना नहीं रह जाता कि वह सरकार के मुक़ाबले में जनता की सहायता करना चाहते हैं।
इस अवसर पर सीरिया के पार्लियामेंट स्पीकर जेहाद लेहाम ने ईरानी प्रतिनिधि मंडल की मौजूदगी की ओर इशारा करते हुए कहा कि सीरियाई जनता के मत इस बात के सूचक हैं कि वे देश के संकट और जारी हिंसा की समाप्ति के इच्छुक हैं।
उन्होंने यह बयान करते हुए कि वोटिंग कल सुबह सात बजे शुरू हुई जो सात बजे तक जारी रही।
4 जून 2014 - 06:43
समाचार कोड: 613496
ईरान की पार्लियामेंट मजलिसे शूराए इस्लामी में नेशनल सिक्योरिटी और फ़ॉरेन पालीसी कमीशन के प्रमुख ने कहा है कि सीरिया का राष्ट्रपति चुनाव, अमरीका और उसके सहयोगियों के समस्त अपराधों का मुंहतोड़ जवाब है।