2 जून 2014 - 18:43

बहरैन में मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख ने, सरकार तथा विरोधियों के बीच बातचीत के सम्बंध में आले ख़लीफ़ा सरकार की प्रवक्ता के दावे को रद्द कर दिया है।

बहरैन में मानवाधिकार केंद्र के प्रमुख ने, सरकार तथा विरोधियों के बीच बातचीत के सम्बंध में आले ख़लीफ़ा सरकार की प्रवक्ता के दावे को रद्द कर दिया है।
नबील रजब ने, जो हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं, सोमवार को ऐलान की कि आले ख़लीफ़ा सकरार बहरैन के मौजूदा संकट के राजनैतिक हल की इच्छुक नहीं है और वह जूं की तूं दमन की पॉलीसी अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि आले ख़लीफ़ा सरकार इस तरह की अफ़वाहें फैला कर, सरकार विरोधी गुटों तथा जनता के बीच फूट डालना चाहती है लेकिन इस तरह की झूठी अफ़वाहों से बहरैनी जनता की इंक़ेलाब को जारी रहने से नहीं रोका जा सकता।
ग़ौरतलब है कि बहरैन की आले ख़लीफ़ा सरकार की प्रवक्ता समीरा रजब ने रविवार को कहा था कि सरकार तथा विरोधियों के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी है और दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों ने गत सप्ताह एक दूसरे से मुलाक़ात की है। आले ख़लीफ़ा द्वारा बातचीत में गंभीरता न दिखाने के कारण पिछले साल जनवरी से दोनों पक्षों की बातचीत अधर में पड़ी हुई है।

टैग्स