1 जून 2014 - 17:57
मिस्र में चुनाव के तुरंत बाद तनाव।

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के शुरूआती नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंसारे बैतुल मुक़द्दस नामक गुट ने मिस्र के नए राष्ट्रपति को धमकी दी है।

मिस्र में राष्ट्रपति चुनाव के शुरूआती नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अंसारे बैतुल मुक़द्दस नामक गुट ने मिस्र के नए राष्ट्रपति को धमकी दी है।
तसनीम न्यूज़ एजेन्सी ने अरब सूत्रों के हवाले से बयान किया है कि मिस्र के राष्ट्रपति चुनाव में पूर्व रक्षामंत्री अब्दुल फ़त्ताह सीसी की जीत का ऐलान होते ही अन्सारे बैतुल मुक़द्दस नामक गुट ने अपनी साइट पर एक बयान में मिस्र के नए नेताओं को धमकी दी है।
इस गुट के बयान में आया है कि गुट अगले राष्ट्रपति से निर्णायक संघर्ष करेगा और सीसी की सरकार से संघर्ष जारी रहेगा जिसका नतीजा बहुत खतरनाक होगा।
गौरतलब है कि मिस्र की सरकार ने हाल ही में अन्सारे बैतुल मुक़द्दस गुट को आतंकवादी गुटों की सूची में शामिल कर दिया है।
इस गुट का मुख्यालय सीना मरुस्थल में है और इसने सरकारी फ़ौज के विरुद्ध कई कार्यवाहियां की हैं। इन कार्यवाहियों में दर्जनों पुलिसकर्मी व फौजी मारे जा चुके हैं।

टैग्स