29 मई 2014 - 12:26
अमरीका ने आतंकवादियों को सौपीं स्टिंगर मिज़ाइलें।

सीरिया में आतंकवादी संगठनों का सेना के हाथों बार बार हो रही हार के बाद अमरीका ने इन संगठनों को स्टिंगर मिसाइल सौंप दिए हैं।

सीरिया में आतंकवादी संगठनों का सेना के हाथों बार बार हो रही हार के बाद अमरीका ने इन संगठनों को स्टिंगर मिसाइल सौंप दिए हैं।
वाशिंग्टन पोस्ट के अनुसार अमरीकी वॉर मिनिस्ट्री पेंटागोन ने हाल ही में एफ़आईएएम92 तरह के स्टिंगर मिसाइल सीरिया में मौजूद कुछ आतंकवादी संगठनों के हवाले किए हैं। अमरीका ने इससे पहले टैंक भेदी, मिज़ाइल भी सीरियाई आतंकवादियों को दिए थे। टाव नाम के यह मिज़ाइल टैंकों, बक्तरबंद गाड़ियों और बंकरों को ध्वस्त करने की क्षमता रखते हैं।
वाशिंग्टन पोस्ट के अनुसार अमरीका ने सीरियाई सेना के हाथों आतंकवादियों की लगातार हार के बाद उनका मनोबल बढ़ाने के लिए पहली बार उन्हें स्टिंगर मिज़ाइल दिए हैं। स्टिंगर मिज़ाइल कंधे पर रखकर चलाया जाता है और उसकी मदद से 3800 मीटर की ऊंचाई तक हवा में उड़ने वाली किसी भी चीज़ को निशाना बनाया जा सकता है।

टैग्स