27 मई 2014 - 19:27
इराक़ में वहाबी आतंकवादियों कहर जारी, 22 की मौत।

इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो अलग अलग बम धमाकों में कम से कम 22 व्यक्ति हताहत और अनेक ज़ख़्मी हुए।

इराक़ की राजधानी बग़दाद में दो अलग अलग बम धमाकों में कम से कम 22 व्यक्ति हताहत और अनेक ज़ख़्मी हुए।
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार पहला धमाका बग़दाद के शुरजा इलाक़े में अबु तमन इमामबाड़े में उस समय हुआ जब एक आत्मघाती ने ख़ुद को दोपहर की नमाज़ पढ़ने के लिए इकट्ठा हुए नमाज़ियों के बीच उड़ा दिया। इस धमाके में कम से कम 19 व्यक्ति हताहत और 30 अन्य ज़ख़्मी हुए।
दूसरा आतंकवादी हमला बग़दाद के सद्र सिटी इलाक़े में हुआ जिसमें कार बम के हमले में तीन व्यक्ति हताहत और सात अन्य ज़ख़्मी हुए।
इराक़ी प्रधान मंत्री नूरी मालेकी इराक़ में सुरक्षा समस्या और बढ़ते आतंकवाद के लिए सउदी अरब और क़तर को ज़िम्मेदार ठहरा चुके हैं और आले सऊद शासन की विश्व में आतंकवाद के बड़े समर्थक के रूप में निंदा कर चुके हैं।
दाइश सहित तकफ़ीरी गुट सीरिया और सउदी अरब से इराक़ आते हैं ताकि इस देश की सुरक्षा स्थिति को कमज़ोर करें।

टैग्स