क़ाहिरा से फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, मिस्र के राष्ट्रपति चुनाव के मैदान में केवल दो प्रत्याशी हमदीन सबाही और पूर्व रक्षामंत्री अब्दुल फ़त्ताह सीसी हैं जिनके मध्य मुक़ाबला होना है। शनिवार सुबह से चुनाव अभियान समाप्त हो गया था। देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। सूत्रों के अनुसार सोमवार और मंगलवार को होने वाले चुनाव की पूरी तैयार कर ली गयी है। पिछले दिनों संयुक्त अरब इमारात से पंद्रह बंक्तरबंद गाड़ियां मिस्र पहुंची हैं ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मिस्री सेना की सहायता करें।
अरब यूनियन की संसद, यूरोपीय यूनियन के कूटनयिकों का प्रतिनिधिमंडल और मिस्री पर्यवेक्षक देश में होने वाले चुनाव पर नज़र रखेंगे। मिस्री चुनाव आयोग के अनुसार अंतिम चुनाव परिणाम पांच जून को घोषित किए जाएंगे।
25 मई 2014 - 18:01
समाचार कोड: 611323

मिस्र में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए सोमवार और मंगलवार को मतदान होंगे।