उत्तरी इराक़ के काज़मैन में ज़ाएरीन को निशाना बनाकर किए गये हमले में चौदह ज़ाएरीन शहीद हो गये।
सूमरिया वेबसाइट के अनुसार, बम का यह धमाका उन ज़ाएरीन के रास्ते में हुआ जो हज़रत इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत के अवसर पर उनका ग़म मनाने काज़मैन जा रहे थे। इस हमले में कई ज़ाएरीन घायल भी हुए हैं। सूत्रों का कहना है कि धमाके के तुरंत बाद घायलों को सबसे क़रीब के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।
दूसरी ओर राजधानी बग़दाद में होने वाले तीन धमाकों में समाचार लिखे जाने तक 32 लोगों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई ।
ज्ञात रहे कि रजब की 25 तारीख़ को इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्सलाम की शहादत का दिन है और इस दिन बड़ी संख्या में ज़ाएरीन दुनिया के विभिन्न देशों और इराक़ के विभिन्न स्थानों से इमाम मूसा काज़िम अलैहिस्लाम के रौज़े पर उपस्थित होते हैं।
24 मई 2014 - 17:06
समाचार कोड: 610977

उत्तरी इराक़ के काज़मैन में ज़ाएरीन को निशाना बनाकर किए गये हमले में चौदह ज़ाएरीन शहीद हो गये।