21 मई 2014 - 18:23
ज़ायोनी शासन के विरुद्ध डिफ़ेंस पॉलीसी जारी रखने पर ताकीद।

हमास और जेहादे इस्लामी ने ऐलान किया है कि वह फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और उसके छीने गये अधिकारों की बहाली और समस्त अतिग्रहित ज़मीनों की संपूर्ण आज़ादी तक ज़ायोनी शासन के विरुद्ध हथियारबंद संघर्ष और बैतुल मुक़द्दस वाले फ़िलिस्तीनी देश के गठन के सिद्धांतों पर पूरी तरह तैयार है।

फ़िलिस्तीन के इस्लामी डिफ़ेंस ग्रुप हमास और जेहादे इस्लामी ने एक बार फिर ज़ायोनी शासन के विरुद्ध डिफ़ेंस जारी रखने पर ज़ोर दिया है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार हमास और जेहादे इस्लामी ने ऐलान किया है कि वह फ़िलिस्तीनी राष्ट्र और उसके छीने गये अधिकारों की बहाली और समस्त अतिग्रहित ज़मीनों की संपूर्ण आज़ादी तक ज़ायोनी शासन के विरुद्ध हथियारबंद संघर्ष और बैतुल मुक़द्दस वाले फ़िलिस्तीनी देश के गठन के सिद्धांतों पर पूरी तरह तैयार है।
हमास और जेहादे इस्लामी ने ज़ायोनी शासन के साथ हर तरह की बातचीत का खंडन करते हुए ज़ोर दिया कि इस बातचीत से फ़िलिस्तीनी राष्ट्र को कोई फ़ायदा नहीं होगा और यह स्कीम ज़ायोनी लक्ष्यों की पूर्ति के लिए बनई गई है।
हमास और जेहादे इस्लामी ने इसी प्रकार फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध युद्ध अपराध के आरोपी ज़ायोनी अधिकारियों के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय अदालत में मुक़द्दमा चलाए जाने की मांग की।

टैग्स