ईरान और चीन के विदेशमंत्रियों ने द्विपक्षीय मुद्दों तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया।
इरना की रिपोर्ट के अनुसार विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ और चीन के विदेशमंत्री वांग यी ने बुधवार को शंघाई में सीका शिखर सम्मेलन के अवसर पर होने वाली मुलाक़ातबातचीत में द्विपक्षीय संबंधों के अधिक विस्तार पर ज़ोर दिया है।
ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान, चीन के साथ अपने संबंधों को रणनैतिक महत्व की दृष्टि से देखता है। चीनी विदेश मंत्री ने ईरान व ग्रुप 5+1 की बातचीत में ईरान के सकारात्मक क़दमों की ओर इशारा करते हुए आशा जताई कि इस विषय का वांछित समाधान हो जाएगा।
21 मई 2014 - 14:19
समाचार कोड: 610303

ईरान और चीन के विदेशमंत्रियों ने द्विपक्षीय मुद्दों तथा क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर विचार विमर्श किया।