मिस्र की राजधानी क़ाहेरा में एक युनिवर्सिटी के बाहर होने वाले धमाके में दर्जनों लोग घायल हो गए।
सूचना के अनुसार यह धमाका पूर्वी क़ाहेरा की एनुश्शम्स युनिवर्सिटी के प्रमुख प्रवेश द्वार के बाहर हुआ।
मिस्र के अनेक विश्वविद्यालयों में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं और देश में सेना द्वारा राष्ट्रपति मुर्सी की सरकार का तख्ता पलटे जाने के बाद से परिस्थितियां ख़राब हैं। अब तक अनेक बार छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़पें हो चुकी हैं।
छात्रों की मांग है कि गिरफ़तार किए गए सभी छात्रों को रिहा किया जाए और युनिवर्सिटियों के भीतर तैनात किए गए सुरक्षा गार्डों को हटाया जाए।
19 मई 2014 - 18:05
समाचार कोड: 609841

मिस्र के अनेक विश्वविद्यालयों में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं और देश में सेना द्वारा राष्ट्रपति मुर्सी की सरकार का तख्ता पलटे जाने के बाद से परिस्थितियां ख़राब हैं। अब तक अनेक बार छात्रों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण झड़पें हो चुकी हैं।