16 मई 2014 - 16:50
फ़ल्लूज़ा शहर जल्द ही आतंकवादियों से खाली हो जायेगा।

जनरल अली ग़ैदान ने शुक्रवार को अलइराक़िया टीवी से बात करते हुए कहा कि फ़ल्लूजा के सभी प्रवेश मार्ग, इराक़ी सेना के नियंत्रण में हैं और वह चेक पोस्टें बना कर इस नगर में आतंकवादियों की सभी गतिविधियों पर दृष्टि रखे हुए है।

इराक़ी सेना के कमांडर ने कहा है कि देश के दक्षिण में स्थित फ़ल्लूजा नगर में आतंकवादी संगठन दाइश का घेराव कर लिया गया है।
जनरल अली ग़ैदान ने शुक्रवार को अलइराक़िया टीवी से बात करते हुए कहा कि फ़ल्लूजा के सभी प्रवेश मार्ग, इराक़ी सेना के नियंत्रण में हैं और वह चेक पोस्टें बना कर इस नगर में आतंकवादियों की सभी गतिविधियों पर दृष्टि रखे हुए है। उन्होंने इसी प्रकार बताया कि फ़ल्लूजा के आस-पास के अनेक क्षेत्रों को आतंकवादियों से ख़ाली करा लिया गया है। इराक़ी सेना के कमांडर ने कहा कि फ़ल्लूजा ने आतंकवादियों को खदेड़ने में इस क्षेत्र के क़बीलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और निकट भविष्य में इस नगर को आतंकवादियों से बहाल करा लिया जाएगा।

टैग्स