इराक के विभिन्न क्षेत्रों में गुरूवार को कम से कम २५ व्यक्ति मारे गये।
समाचार एजेन्सी फ्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार गुरूवार को बगदाद में एक होटल के समीप बम के दो आतंकवादी धमाके हुए जिसमें १० व्यक्ति हताहत और ३६ घायल हो गये।
बगदाद के एक शिया आवासीय क्षेत्र में भी कारबम का दूसरा धमाका हुआ जिसमें तीन व्यक्ति हताहत हो गये जबकि सात व्यक्ति दूसरे आतंकवादी हमलों में मारे गये।
इराक के सुरक्षा सूत्रों ने बताया है कि सलाहुद्दीन प्रांत में आतंकवादियों के हमलों में कम से कम पांच पुलिस कर्मी भी मारे गये।
इसी मध्य इराकी सेना ने घोषणा की है कि अलअंबार प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करके उसने कम से कम ८० आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है।
16 मई 2014 - 07:24
समाचार कोड: 608939

बगदाद के एक शिया आवासीय क्षेत्र में भी कारबम का दूसरा धमाका हुआ जिसमें तीन व्यक्ति हताहत हो गये जबकि सात व्यक्ति दूसरे आतंकवादी हमलों में मारे गये।