13 मई 2014 - 12:25
इस्राईल के पूर्व प्रधानमंत्री को 6 साल की जेल

68 वर्ष के ओलमर्ट को एक प्रापर्टी सौदे में रिश्वत लेने का दोषी पाया गया। उस समय वह बैतुल मुक़द्दस नगर के मेयर थे।

फ़िलिस्तीनी भूमि पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा करके अस्तित्व आने वाले इस्राईली शासन के पूर्व प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट को रिश्वतख़ोरी के मामले में छह साल की जेल हो गई है।
68 वर्ष के ओलमर्ट को एक प्रापर्टी सौदे में रिश्वत लेने का दोषी पाया गया। उस समय वह बैतुल मुक़द्दस नगर के मेयर थे।
ओलमर्ट पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगे हैं और एसे ही आरोपों के कारण वर्ष 2008 में उन्हे अपना पद छोड़ना पड़ा था।
रिश्तवख़ोरी के दो मामलों में जज डेविड रोज़न ने एहूद ओलमर्ट को दोषी पान के बाद छह साल की जेल की सज़ा सुनाई है। ओलमर्ट ने एक मामले में 1 लाख 44 हज़ार डालर और दूसरे मामले में 17 हज़ार डालर की रिश्वत ली थी।

टैग्स