अमरीकी कांग्रेस ने एक नये प्रस्ताव में ईरान के विरुद्ध सैन्य दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से फ़ार्स की खाड़ी के बजाए जाली नाम का प्रयोग किया है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार अमरीकी कांग्रेस ने ईरान के विरुद्ध अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाही जारी रखते हुए ईरान के विरुद्ध सैन्य दबाव बढ़ाते हुए नये प्रस्ताव में फ़ार्स की खाड़ी के बजाए जाली नाम अरब खाड़ी का प्रयोग किया।
इस प्रस्ताव में अमरीकी सैनिकों को आदेश दिया गया है कि वह फ़ार्स की खाड़ी के देशों और ज़ायोनी शासन के साथ अपना सुरक्षा सहयोग बढ़ाएं ताकि यह सुनिश्चित हो जाए कि यह देश ईरान की ओर से आक्रमण का सामना करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
दूसरी ओर ईरान की संसद मजलिसे शूराए इस्लामी में राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति आयोग के सदस्य मन्सूर हक़ीक़तपूर ने अमरीकी कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमरीका और उसके क्षेत्रीय पिट्ठू देश ऐतिहासिक वास्तविकता को परिवर्तित नहीं कर सकते।
12 मई 2014 - 04:23
समाचार कोड: 607964

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी के अनुसार अमरीकी कांग्रेस ने ईरान के विरुद्ध अपनी शत्रुतापूर्ण कार्यवाही जारी रखते हुए ईरान के विरुद्ध सैन्य दबाव बढ़ाते हुए नये प्रस्ताव में फ़ार्स की खाड़ी के बजाए जाली नाम अरब खाड़ी का प्रयोग किया।