ईराक़ की फ़ौज की तरफ़ से आतंकवाद के ख़िलाफ़ चल रहे आप्रेशन के साथ ही 2000 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं। ईराक़ी न्यूज़ एजेंसी ईराक़ नें एक रिपोर्ट में ऐलान किया है कि ईराक़ के विभिन्न प्रदेशों में चार महीने पहले से आतंकवादियों के ख़िलाफ़ ईराक़ी फ़ौज की तरफ़ से चलाए जा रहे आप्रेशन में अब तक 2055 आतंकवादी मारे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल में दाएश नाम के आतंकवादी संगठन के 591 लोग मारे गए थे और यह संख्या मार्च 2014 की तुलना में काफ़ी ज़्यादा है। इस रिपोर्ट के अनुसार दाएश संगठन के मारे गए आतंकवादियों में कई विदेशी आतंकवादी भी शामिल हैं। अल अम्बार प्रदेश में कई महीने पहले से ईराक़ की सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़, आदिवासी लोगों की मदद व समर्थन से बड़े स्तर पर फ़ौजी आप्रेशन चला रही हैं।
4 मई 2014 - 19:31
समाचार कोड: 606547

अल अम्बार प्रदेश में कई महीने पहले से ईराक़ की सिक्योरिटी फ़ोर्सेज़, आदिवासी लोगों की मदद व समर्थन से बड़े स्तर पर फ़ौजी आप्रेशन चला रही हैं।