4 मई 2014 - 19:07
ईराक़ में दस ज़ायरीन की शहादत

ईराक़ी पुलिस नें ऐलान किया है कि आतंकवादियों नें शनिवार को उत्तरी ईराक़ के सलाहुद्दीन प्रदेश के सामर्रा शहर में शिया ज़ायरीन पर हमला कर दिया जिसमें आठ ज़ायरीन शहीद और पन्द्रह अन्य गायल हो गए।

उत्तरी ईराक़ में होने वाले आतंकवादी हमले में दस ईराक़ी शिया ज़ायरीन शहीद हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार ईराक़ी पुलिस नें ऐलान किया है कि आतंकवादियों नें शनिवार को उत्तरी ईराक़ के सलाहुद्दीन प्रदेश के सामर्रा शहर में शिया ज़ायरीन पर हमला कर दिया जिसमें आठ ज़ायरीन शहीद और पन्द्रह अन्य गायल हो गए। हथियारबंद आतंकवादियों नें बलद शहर में भी शिया ज़ायरीन के क़ाफ़िले पर हमला करके एक ज़ाएर को शहीद और पाँच अन्य को घायल कर दिया। ईराक़ी पुलिस के अनुसार सामर्रा में ही आतंकवादियों नें शिया मुसलमानों पर हमला करके एक तीर्थयात्री को शहीद और नौ अन्य तीर्थयात्रियों को घायल कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह शिया ज़ायरीन इमाम अली नक़ी अ. के शहादत दिवस के हवाले से आयोजित एक प्रोग्राम में भाग लेने के लिये उत्तरी ईराक़ के सामर्रा शहर जा रहे थे।

टैग्स