फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्रालय की तरफ़ से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय इस्राईली जेलों में 5200 फ़िलिस्तीनी क़ैद हैं जिनमें 235 बच्चे और 20 महिलाएं भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार फ़िलिस्तीन से जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि ज़ायोनियों की जेलों में क़ैद 1400 फ़िलिस्तीनी विभिन्न बीमारियों का शिकार हैं जिनमें 170 को तुरंत सर्जरी की ज़रूरत है।
रिपोर्ट के अनुसार 5 हज़ार क़ैदियों में 183 प्रशासनिक हिरासत में रखे गए हैं। 30 क़ैदी सन् 1994 में तय किये गए ओस्को समझौते से पहले हिरासत में लिये गए थे जो अभी तक क़ैद हैं। 476 क़ैदिय़ों को उस्र क़ैद की सज़ा का सामना करना पड़ रहा है जबकि सैंकड़ों क़ैदी ऐसे हैं जो अपनी सज़ा काट चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें रिहा नहीं किया जा रहा है।
रिपोर्ट में क़ैदियों के साथ इस्राईली फ़ौज की बदसलूकी को युद्ध अपराध मानते हुए कहा गया है कि इस्राईल इन क़ैदियों के हवाले से गंभीर अपराध कर रहा है।
20 अप्रैल 2014 - 18:58
समाचार कोड: 603743

फ़िलिस्तीनी विदेश मंत्रालय की तरफ़ से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस समय इस्राईली जेलों में 5200 फ़िलिस्तीनी क़ैद हैं जिनमें 235 बच्चे और 20 महिलाएं भी शामिल हैं