अहलेबैत न्यूज़ एजेंसी (अबना) की रिपोर्ट के अनुसार आयतुल्लाह शेख़ बशीर नजफ़ी के पिछले दिनों हुए दिल के आप्रेशन के बाद ईरान के पवित्र शहर क़ुम से तीन मराजए तक़लीद नें नजफ़ टेलीफ़ोन से बात कर के उनकी सेहत व सलामती के बारे में बातचीत की। आयतुल्लाहिल उज़्मा साफ़ी गुलपाएगानी, वहीद ख़ुरासानी और मकारिम शीराज़ी नें आयतुल्लाह बशीर नजफ़ी के बेटे से बातचीत करके उनका हाल चाल पूछा।
इन तीनो मराजए तक़लीद नें टेलीफ़ोन पर हुई बातचीत के अंत में शियों के मराजए तक़लीद और हौज़ए इल्मिया नजफ़ के उस्ताद की सेहत व सलामती के लिये दुआ भी की। उल्लेखनीय है कि आयतुल्लाह शेख़ बशीर नजफ़ी 5 अप्रेल को दिल की बीमारी की वजह से नजफ़ के एक अस्पताल में भर्ती हुए और सफलता के साथ उनके दिल का आप्रेशन हो गया। नजफ़ के इस अस्पताल के हार्ट स्पेशलिस्ट नें उनकी जाँच करने के बाद उनकी शारीरिक स्थिति को पहले से ठीक बताकर अस्पताल से छुट्टी दे दी है।
17 अप्रैल 2014 - 06:43
समाचार कोड: 602998

आयतुल्लाह शेख़ बशीर नजफ़ी के पिछले दिनों हुए दिल के आप्रेशन के बाद ईरान के पवित्र शहर क़ुम से तीन मराजए तक़लीद नें नजफ़ टेलीफ़ोन से बात कर के उनकी सेहत व सलामती के बारे में बातचीत की