15 अप्रैल 2014 - 18:51
अमरीका और तुर्की को जनता की जान की कोई चिंता नहीं।

सीरिया के विदेश मंत्रालय नें संयुक्त राष्ट्र के जनरल सिक्रेट्रर और सुरक्षा परिषद के प्रमुख के नाम दो अलग अलग ख़त भेजे हैं। इन ख़तों में अमरीका, फ़्राँस, तुर्की और सऊदी अरब के सीरिया विरोधी क़दमों की तरफ़ इशारा किया और कहा कि यह देश सीरिया में आतंकवादियों को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिये प्रेरित करते हैं।

सीरिया के विदेश मंत्रालय नें अमरीका और तुर्की को आतंकवादियों का समर्थक बताया है। सीरिया की सना न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेश मंत्रालय नें संयुक्त राष्ट्र के जनरल सिक्रेट्रर और सुरक्षा परिषद के प्रमुख के नाम दो अलग अलग ख़त भेजे हैं। इन ख़तों में अमरीका, फ़्राँस, तुर्की और सऊदी अरब के सीरिया विरोधी क़दमों की तरफ़ इशारा किया और कहा कि यह देश सीरिया में आतंकवादियों को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के लिये प्रेरित करते हैं। सीरिया के विदेश मंत्रालय नें अपने इन ख़तों में आतंकवादियों की तरफ़ से सीरिया की जनता को रासायनिक हथियारों का हमला बनाए जाने को एक साल का समय गुज़र जाने की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि सीरिया में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं की तरफ़ इन संगठनों के रुझान से यह बात साबित हो जाती है कि अमरीका और तुर्की सीरिया में आतंकवादी और राजनीतिक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिय़े हमारे देश में अपने हस्तक्षेप का सिलसिला जारी रखे हुए हैं और उनको सीरिया की जनता की जान की परवाह भी नहीं है।

टैग्स