एक तरफ गज़्ज़ा जनसंहार में जहां तुर्की,यूएई, सऊदी और जोर्डन जैसे मुस्लिम देश खुल कर इस्राईल की सहायता और उसकी ऊर्जा और खाद्य जरूरतों सैन्य संसाधन को पूरा कर रहे हैं वहीं कोलंबिया ने गज़्ज़ा जनसंहार के विरोध में इस्राईल को कोयला आपूर्ति बंद कर दी है।
गज़्ज़ा पर गिराए जाने वाले बम को तैयार करने के लिए इस्राईल कोलंबिया से आयातित कोयले का इस्तेमाल करता है। कोलंबिया ने इस्राईल को इस कोयले का निर्यात करना बंद कर दिया है।
अंतर्राष्ट्रीय ख़बरों के मुताबिक, कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का कहना है कि उनसे खरीदे गए कोयले का इस्तेमाल इस्राईल ने उन बमों के निर्माण में किया था, जिनमें फिलिस्तीनी बच्चों की मौत हुई थी। कोलंबिया ने इसे असहनीय बताया है।
कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने घोषणा की कि उनका देश बमों में इसके उपयोग के कारण अब इस्राईल को कोयला निर्यात नहीं करेगा।
गौरतलब है कि इस्राईल अपनी जरूरत का 50% कोयला कोलंबिया से आयात करता है और पिछले साल के पहले 8 महीनों में उसने कोलंबिया से 320 मिलियन डॉलर का कोयला खरीदा था।
हालाँकि, कोलंबिया ने अपने सबसे बड़े कोयला खरीदार इस्राईल को अधिक कोयले की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है।
आपकी टिप्पणी