14 अप्रैल 2025 - 16:23
वक्फ बिल के नतीजे आने लगे, ग़ाज़ियाबाद प्रशासन ने 400 संपत्तियों पर दिया नोटिस 

ग़ाज़ियाबाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले में सर्वे कर 400 से ज्यादा सरकारी जमीनों पर कब्जा किए वक्फ संपत्तियों को नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने जगह को जल्द खाली करने का आदेश जारी किया है।

भारत सरकार द्वारा लाए गए वक्फ बिल को लेकर देश भर मे तेज़ होते विरोध प्रदर्शन के बीच अकेले ग़ाज़ियाबाद प्रशासन ने 400 संपत्तियों को लेकर नोटिस जारी किया है। ग़ाज़ियाबाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने जिले में सर्वे कर 400 से ज्यादा सरकारी जमीनों पर कब्जा किए वक्फ संपत्तियों को नोटिस जारी किया है। प्रशासन ने जगह को जल्द खाली करने का आदेश जारी किया है। सर्वे में पाया गया है कि 445 सरकारी जमीन पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। 

ग़ाज़ियाबाद प्रशासन वक्फ बिल के लागू होने के बाद से हरकत में आ गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सर्वे कराया है, जिसमें पता चला कि 445 सरकारी संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड का कब्जा है। विभाग ने 400 से ज्यादा वक्फ संपत्तियों के मलिक को सरकारी जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया है।अगर प्रशासन के आदेश का पालन नहीं किया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha