बैतुल मुक़द्दस में नमाज़ के लिए जुटे हज़ारों नमाज़ियों ने ग़ज़्ज़ा में इस्राईल की बर्बर नस्लकुशी के खिलाफ आवाज़ बुलंद की जिस पर ज़ायोनी सेना ने नमाज़ियों पर गोली चलाते हुए अल-अक्सा मस्जिद में नमाज़ियों पर हमला करने के लिए गैस बम ले जाने वाले ड्रोन का इस्तेमाल किया।
