AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शनिवार

30 नवंबर 2024

11:42:14 am
1509533

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी ग़ायब, पुलिस तक को नहीं खबर

बुशरा लगातार आठ सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुईं इसके बाद कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए।

पाकिस्तान में इमराना खान की पार्टी PTI की कॉल पर हुए बंद के बीच पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी बुशरा बीबी की कोई खबर नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को गिरफ्तार करने के लिए NAB लगातार छापेमारी कर रही है। हालांकि, अभी तक बुशरा बीबी का पता नहीं चल सका है। बुशरा के खिलाफ अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है। 

कहा जा रहा है कि 19 करोड़ पाउंड के कथित भ्रष्टाचार मामले में वह अदालत में पेश नहीं हुई हैं, जिसके बाद बुशरा बीबी को खोजा जा रहा है। बुशरा लगातार आठ सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश नहीं हुईं. इसके बाद कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिए।