यमन सेना के प्रवक्ता याह्या सरीअ ने यमन के खिलाफ अमेरिकी हमलों में सहयोगी और ग़ज़्ज़ा में जनसंहार में इस्राईल के सहभागी ब्रिटेन के ऑयल टैंकर को लाल सागर में मिसाइल हमलों का निशाना बनाने की खबर दी।
यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता "याह्या सरीअ ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि यमनी सशस्त्र बलों ने अपने पहले ऑपरेशन में लाल सागर में ब्रिटिश तेल टैंकर "कॉर्डेलिया मून" को निशाना बनाया।
उन्होंने कहा, हमने आठ बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों, यूएवी और ड्रोन से अंग्रेजी टैंकर को निशाना बनाया। यमनी सशस्त्र बलों के प्रवक्ता ने कहा ब्रिटिश तेल टैंकर को निशाना बनाने वाले ऑपरेशन से इस टैंकर को भारी क्षति हुई।