AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

23 जुलाई 2024

7:09:45 am
1473946

ईरान के आईआरजीसी बल ने तस्करी कर रहे ऑयल टैंकर को ज़ब्त किया

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सैनिकों ने ठोस जानकारी और गुप्त रिपोर्ट के आधार पर फारस की खाड़ी में छापा मार कार्रवाई करते हुए betl guse नामक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है।

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स ने कहा है कि फारस की खाड़ी में तेल की तस्करी की कोशिश कर रहे एक तेल टैंकर को जब्त कर लिया गया है। टोगो के ध्वज वाले तेल टैंकर में 15 लाख लीटर तेल के साथ 12 लोग सवार थे।

इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने घटना के बारे में एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ईरानी जनता को सूचित किया जाता है कि इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के सैनिकों ने ठोस जानकारी और गुप्त रिपोर्ट के आधार पर फारस की खाड़ी में छापा मार कार्रवाई करते हुए betl guse नामक तेल टैंकर को जब्त कर लिया है।

बयान में कहा गया कि तेल टैंकर में 15 लाख लीटर तेल की तस्करी की जा रही थी और अफ्रीकी देश टोगो का झंडा लगा हुआ था। तेल टैंकर पर भारत और श्रीलंका के नागरिकों सहित 12 लोग सवार थे। तेल टैंकर को बुशहर बंदरगाह पर सुरक्षा घेरे में रखा गया है।