7 जुलाई 2024 - 05:36
प्रधानमंत्री मोदी ने दी ईरानी राष्ट्रपति को बधाई, संबंधों के विस्तार का दिया आश्वासन

इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर बधाई। हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है।"

 


ईरान में मसूद पिज़िश्कियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने इस्लामवादी क्रांतिकारी नेता सईद जलीली को 30 लाख वोटों से हराकर यह जीत हासिल की है। ईरान में शुक्रवार को दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी।

मसूद के राष्ट्रपति बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर लिखा, "इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के राष्ट्रपति के रूप में आपके चुनाव पर बधाई। हमारे लोगों और क्षेत्र के लाभ के लिए हमारे मधुर और दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा है।"

बता दें कि ईरान में राष्ट्रपति आयतुल्लाह सय्यद इब्राहीम रईसी की 19 मई को एक हेलीकॉप्टर हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद ईरान में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हुए। 28 मई को हुई पहले चरण की वोटिंग में किसी उम्मीदवार को बहुमत नहीं मिला। इसके बाद करीब 42 फीसदी वोट पाने वाले पिज़िश्कियान और 38 फीसदी वोट पाने वाले सईद जलीली के बीच दूसरे चरण का चुनाव हुआ।