AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
बुधवार

13 मार्च 2024

11:26:59 am
1444153

इफ्तार पर रोक के बाद सऊदी अरब का नया फरमान

दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस महीने जकात देते हैं। इसी पैसे को लेकर सऊदी अरब सरकार ने कुछ सख्त निर्देश दिए हैं। इससे पहले सऊदी मस्जिदों में इफ्तार पर भी पाबंदी लगा चुका है।


सऊदी अरब ने माहे मुबारक रमज़ान में मस्जिदों पर इफ्तार पर रोक के बाद अब नया फरमान जारी किया है जिसपर मुस्लिम हलकों में प्रतिक्रिया का दौर जारी है।

सऊदी अरब की प्रेसीडेंसी ऑफ स्टेट सिक्योरिटी के प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि रमजान के महीने में दान किया जाने वाला पैसा अगर कोई गैर सरकारी संस्था में जमा करवाते हुआ पकड़ा गया तो उसपर कार्रवाई की जाएगी। नोटिस में ये भी कहा गया कि कुछ संस्थाओं और व्यक्तियों द्वारा जकात की आड़ में नागरिकों से पैसा जुटाया जा रहा है, जिसके गलत इस्तेमाल की संभावना है।

 दुनियाभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इस महीने जकात देते हैं। इसी पैसे को लेकर सऊदी अरब सरकार ने कुछ सख्त निर्देश दिए हैं। इससे पहले सऊदी मस्जिदों में इफ्तार पर भी पाबंदी लगा चुका है।