AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
शुक्रवार

23 फ़रवरी 2024

8:33:52 am
1439741

मुस्लिम संस्थाओं का कड़ा फैसला, नेताओं को मस्जिद में प्रवेश की अनुमति नहीं

सांसदों का किसी भी मस्जिद में स्वागत नहीं किया जाएगा, जब तक कि वे सार्वजनिक रूप से ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के वॉर क्राइम की निंदा नहीं करते। ऐलान करने वाली संस्थाओं में कनाडा के मुसलमानों पर खासा असर रखने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ कनाडाई मुस्लिम भी शामिल है।

ग़ज़्ज़ा पर इस्राईल के बर्बर हमलों के खिलाफ ख़ामोशी अपनाने वाले कनाडा के सांसदों के खिलाफ कड़ा क़दम उठाते हुए देश की 300 संस्थाओं ने निर्णय लिया है कि वह पवित्र रमज़ान के अवसर पर इफ्तार में शामिल होने के लिए आने वाले सांसदों को मस्जिद में प्रवेश करने की अनुमति नहीं देंगे।

रमजान से पहले कनाडा के मुसलमानों ने बड़ा फैसला लिया है। 300 से ज्यादा मुस्लिम संस्थाओं ने ऐलान किया कि कनाडा की मस्जिदों में उन सांसदों को एंट्री नहीं दी जाएगी जिन्होंने मानव अधिकारों की रक्षा के लिए कदम नहीं उठाए और ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के हमलों की निंदा नहीं की। मुस्लिम संगठनों ने एक खुला पत्र लिख इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जब तक सांसद इस्राईल की निंदा नहीं करते तब हम उनको मस्जिदों में मंच नहीं देंगे।

 कनाडाई मुस्लिम संस्थाओं ने सर्वसम्मति से कहा है कि सांसदों का किसी भी मस्जिद में स्वागत नहीं किया जाएगा, जब तक कि वे सार्वजनिक रूप से ग़ज़्ज़ा में इस्राईल के वॉर क्राइम की निंदा नहीं करते। ऐलान करने वाली संस्थाओं में कनाडा के मुसलमानों पर खासा असर रखने वाली नेशनल काउंसिल ऑफ कनाडाई मुस्लिम भी शामिल है।