AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
सोमवार

15 जनवरी 2024

6:44:02 am
1429439

सिंगापुर ने अमेरिका से पल्ला झाड़ा, यमन पर हमलों में हमारी कोई भूमिका नहीं

हम लाल सागर में जहाजों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बने बहुराष्ट्रीय कार्य बल 'ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन' में शामिल ज़रूर है लेकिन यमन में अंसारुल्लाह और यमनी बलों के ठिकानों पर हमलों में हमारी कोई हिस्सेदारी नहीं है।

यमन पर अमेरिका और ब्रिटेन के बर्बर अतिक्रमणकारी हमलों में अपनी किसी भी भूमिका से साफ़ इंकार करते हुए सिंगापुर ने कहा कि इन हमलों में हमारी कोई भूमिका नहीं है।

सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हम लाल सागर में जहाजों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बने बहुराष्ट्रीय कार्य बल 'ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन' में शामिल ज़रूर है लेकिन यमन में अंसारुल्लाह और यमनी बलों के ठिकानों पर हमलों में हमारी कोई हिस्सेदारी नहीं है।

सिंगापुर के रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन का अंसारुल्लाह यमन के खिलाफ सैन्य हमलों से कोई संबंध नहीं है। हम सिर्फ 'ऑपरेशन प्रॉस्पेरिटी गार्जियन' में शामिल हैं, जो लाल सागर में जहाजों की सुरक्षा के लिए बनी है। इससे अंसारुल्लाह और यमन पर हुए हमलों का संबंध ना जोड़ा जाए।