AhlolBayt News Agency (ABNA)

source : ابنا
मंगलवार

24 अक्तूबर 2023

10:35:20 am
1404525

फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोन तल अवीव पहुंचे, ग़ज़्ज़ा पर हमले जारी

ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सरकार के आक्रमण में शहीदों की संख्या 2,055 बच्चों और 1119 महिलाओं समेत 5,087 से अधिक हो गई है। जबकि इन हमलों में 15,273 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा के लोगों के नरसंहार पर पश्चिमी नेताओं के इस्राईल के प्रति अपने समर्थन और ज़ायोनी शासन के अधिकारियों के साथ "एकजुटता और सहानुभूति" दर्शाने के क्रम में फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन आज मक़बूज़ा फिलिस्तीन पहुंचे।

एएफपी के अनुसार, मैक्रॉन इस्राईल के साथ पेरिस की "संपूर्ण एकजुटता" दिखाने के लिए तल अवीव पहुंचे हुए हैं।

फ्रांस के राष्ट्रपति ऐसे समय में ज़ायोनी अधिकारियों के प्रति सहानुभूति और एकजुटता व्यक्त करने के लिए तल अवीव पहुंचे हैं, जब फ़िलिस्तीनी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ग़ज़्ज़ा पर ज़ायोनी सरकार के आक्रमण में शहीदों की संख्या 2,055 बच्चों और 1119 महिलाओं समेत 5,087 से अधिक हो गई है। जबकि इन हमलों में 15,273 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं।